क्वार्टर फाइनल मैच में अंकित इलेवन ने दाउदनगर को हराया
AURANGABAD NEWS.हसपुरा बाजार के छोटे खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दाउदनगर और अंकित इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.
फोटो नंबर-8-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. प्रतिनिधि, हसपुरा हसपुरा बाजार के छोटे खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दाउदनगर और अंकित इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. उद्घाटन बिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य रामेश्वर रजक, जिला पार्षद प्रतिनिधि मो एकलाख खान , दाउदनगर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, युवा राजद नेता निशांत कुमार, अशोक यादव, भारतीय युवा मंच के मो शाहबाज मिन्हाज ने खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया. बिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य ने कहा कि हसपुरा जैसे सुदूर इलाके में क्रिकेट कराया जाना प्रशंसनीय है. इससे खेल के प्रति युवाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. इधर, अंकित इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए दाउदनगर की टीम ने निर्धारित ओवर में 109 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी अंकित इलेवन की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित इलेवन टीम के खिलाड़ी मेराज को दिया गया. अंपायर की भूमिका रिशु गुप्ता व शबा करीम ने निभायी. कंमेट्री शिक्षक मनोज कुमार व मनीष कुमार ने किया. स्कोरिंग की जिम्मेदारी सरोज कुमार ने निभायी. आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन पटेल, सचिव धर्मेंद्र कुमार लाला, राजकुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
