अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, गयी जान

एनएच 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | October 10, 2025 4:43 PM

एनएच 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के समीप हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केताकी गांव निवासी नागदेव बैठा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राहुल बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था. काम से संबंधित सामान की खरीदारी करने शुक्रवार की सुबह बाइक से डेहरी ऑन सोन जा रहा था. जैसे ही एनएच 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद वह काफी देर तक घटनास्थल पर ही घायल अवस्था में पड़ा रहा. उसी रास्ते गुजर रहे जब कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने राहुल के फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. अंतत: शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसर गया है. परिजनों ने बताया कि राहुल तीन भाइयों में बड़ा था. घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी. पिता नागदेव बैठा गांव में खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. राहुल ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसी की कमाई से घर चलती थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रायपुरा मोड़ के समीप घटना में एक युवक की मौत हुई है. नगर थाने की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. वैसे परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. कुछ लोगों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई थी अगर उस समय उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाता और उचित इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी. काफी देर तक वह घायल अवस्था में ही घटनास्थल पर पड़ा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है