खपिया गांव के मोड़ के पास पेड़ गिरने से ऑटो सवार की मौत
मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोले छेदी बिगहा गांव निवासी लखन पासवान के रूप में हुई है
नवीनगर.
बडेम थाना क्षेत्र के खपिया गांव मोड़ के समीप एक ऑटो पर विशाल पेड़ गिर गया. इस घटना में ऑटो सवार 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोले छेदी बिगहा गांव निवासी लखन पासवान के रूप में हुई है. लखन पासवान ऑटो से खपिया मोड़ के रास्ते गुजर रहा था. अचानक तेज तूफान के साथ बारिश होने लगी. मोड़ पर जैसे ही पहुंचा, वैसे ही वहां रहे एक विशाल पेड़ उखड़कर ऑटो पर गिर गया और ऑटो में लखन पासवान दब गया. कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी व एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू कर दिया. किसी तरह ऑटो पर गिरे पेड़ को हटवाया गया. पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों के सहयोग से लखन पासवान को जिंदा समझकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंतत: परिजनों से पूछताछ के उपरांत औरंगाबाद में आगे की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. लखन पासवान की मौत से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह ऑटो चला रहा था या ऑटो में बैठा हुआ था. अगर बैठा हुआ था तो चालक कहा गया. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
