आकर्षक पंडाल बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र, खुला मां पट
डिंडिर का आकर्षक पंडाल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
डिंडिर का आकर्षक पंडाल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र गोह. हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में इस वर्ष दुर्गापूजा का 70वां वर्ष धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्र की शुरुआत के साथ ही यहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है. इस बार पूजा पंडाल को विशेष रूप से आकर्षक रूप दिया गया है, जिसकी खूबसूरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. डिंडिर गांव में इस वर्ष दुर्गापूजा के लिए बनाये गये पंडाल की भव्यता देखते ही बनती है. पंडाल निर्माणकर्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसे लगभग 45 फुट ऊंचा और 30 फुट चौड़ा तैयार किया गया है. विशाल आकार और सुंदर सजावट के कारण यह पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक डिजाइन से सुसज्जित यह पंडाल दूर से ही भव्यता का एहसास कराता है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालु दिन-रात यहां पहुंचकर पंडाल की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. सोमवार को आचार्य बैंकेटस द्विवेदी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोला गया. पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतारें लग गयी और श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस वर्ष श्रोता की जिम्मेवारी दीपक शर्मा निभा रहे हैं. अष्टमी व नवमी पर विशेष अनुष्ठान के आयोजन की भी तैयारी की गयी है. पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि डिंडिर गांव में दुर्गापूजा की शुरुआत वर्ष 1956 में हुई थी और तभी से निरंतर यह आयोजन किया जा रहा है. इस बार 70वें वर्षगांठ के मौके पर पूजा पंडाल को और भी आकर्षक रूप से सजाया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, सदस्यों लवकुश कुमार, मुन्ना कुमार, अजित भगत संकर दयाल आदि सदस्यों ने बताया कि पूरे नवरात्र में गांव ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां सप्तमी, अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
