सभी नागरिकों में राष्ट्र व तिरंगे के प्रति होना चाहिए सम्मान : डीएम

गेट स्कूल मैदान से डीएम के नेतृत्व में निकायी गयी तिरंगा यात्रा

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 14, 2025 6:16 PM

गेट स्कूल मैदान से डीएम के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा औरंगाबाद शहर. हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में गुरुवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. गेट स्कूल मैदान से डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड सदस्य, जीविका दीदी, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मी आदि लोगों ने सहभागिता की. यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों एवं नारों से शहर राष्ट्रप्रेम के रंग में सराबोर हो गया. डीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की भावना का प्रसार करना है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों व कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान सुनिश्चित करें. इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जन-जागरूकता के लिए विशेष गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का बैनर भी प्रदर्शित किया गया. डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने नाम, पते व अन्य विवरण का मिलान प्रकाशित प्रारूप सूची से करें तथा किसी प्रकार की त्रुटि, विलोपन अथवा नाम सम्मिलन की आवश्यकता होने पर निर्धारित अवधि के भीतर दावा आपत्ति प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ अथवा नामांकन केंद्र पर जमा करें, जिससे मतदाता सूची को अधिक से अधिक संपूर्ण, शुद्ध एवं अद्यतन बनाया जा सके. कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने नगर भवन में उपस्थित सभी बच्चों के साथ सामूहिक सेल्फी लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) उपेंद्र पंडित, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, बेबी प्रिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक उदय कुमार सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है