अलीमुद्दीन साहब की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

AURANGABAD NEWS.प्रखंड के देवहरा बाजार में समाजसेवी अलीमुद्दीन साहब की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी.

By SUJIT KUMAR | December 25, 2025 4:19 PM

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का 200 लोगों ने उठाया लाभ फोटो नंबर-10-शिविर में जुटी लाभुकों की भीड़ . प्रतिनिधि, गोह. प्रखंड के देवहरा बाजार में समाजसेवी अलीमुद्दीन साहब की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो मिन्हाज ने की, जबकि मंच संचालन शाहबाज मिन्हाज ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवहरा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार रहे. इनके अलावा मो अमीनुद्दीन, चुन्नू, राजीव मिश्रा, मिथिलेश, अरशद अमीन, रंजीत शरीक, गोल्डन बारी, रिजवी, शाहमा, फरहान, सुड्डू सहित अन्य वक्ताओं ने अलीमुद्दीन साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि अलीमुद्दीन साहब ने हमेशा समाज के कमजोर, गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया और उनका पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित रहा. इस दौरान 150 कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया. साथ ही निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ फैज, डॉ प्रेम एवं डॉ धर्मवीर के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों की आंखों की जांच की गयी. जांच के दौरान 32 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया, जिन्हें आगे बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है