रोस्टर व्यवस्था समाप्त होने के बाद बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़

बीज लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच जा रही है

By SUJIT KUMAR | November 20, 2025 7:18 PM

दाउदनगर. कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण के लिए रोस्टर व्यवस्था को समाप्त किये जाने के बाद किसानों के बीच पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बीज का वितरण किया जा रहा है. इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गयी है. इसके कारण बीज लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच जा रही है. पता चला कि सुबह करीब साढ़े आठ-नौ बजे से ही किसानों का पहुंचना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जा रहा है. किसानों की लंबी भीड़ लग जा रही है. किसान लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और बीज प्राप्त कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड कृषि कार्यालय से अनुदानित दर पर गेहूं, सरसों व मटर के बीच का वितरण किया जा रहा है. तीसी व सरसों के प्रत्यक्षण बीज का वितरण पंचायतों के चिन्हित किसानों के बीच किया जा रहा है. कृषि समन्वयक एवं संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार के सहयोग से किसानों को भेज दिया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में किसान बीज लेने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंच रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार के अनुसार पंचायतवार रोस्टर व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. सभी पंचायतों के किसानों के बीच-बीच का वितरण बिना किसी रोस्टर के प्रतिदिन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर, सूत्रों से पता चला कि प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा बीज वितरण करने के लिए पुलिस बल प्रति नियुक्त करने का अनुरोध थानाध्यक्ष से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है