ऑटो की ठोकर के बाद बाइक सवार युवक से हाइवा से टकराया, गंभीर

AURANGABAD NEWS.कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया मोड़ के समीप ऑटो से टकराने के बाद बाइक सवार युवक हाइवा से टकरा गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही देवरिया गांव निवासी तुलसी मेहता के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है.

By SUJIT KUMAR | October 12, 2025 3:23 PM

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया मोड़ के समीप ऑटो से टकराने के बाद बाइक सवार युवक हाइवा से टकरा गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही देवरिया गांव निवासी तुलसी मेहता के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि रोहित पेंटर है. रविवार को वह पेंटिंग से संबंधित किसी काम के लिए अपने घर से बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद जा रहा था. जैसे ही वह रसोइया मोड़ के समीप पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटों ने टक्कर मार दी. ऑटों की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गया, जिससे रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोहित को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेकर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार ने घायल रोहित का इलाज किया. डॉ विकास कुमार ने बताया कि हाइवा की टक्कर से घायल रोहित के पैर में गंभीर चोटे आयी है. फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. इधर, घटना की सूचना पर युवा राजद आइटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, पिंटू कुमार वर्मा सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है