विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, प्रत्याशियों का इंतजार

कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार 10 वर्ष से हैं विधायक

By SUJIT KUMAR | October 9, 2025 3:51 PM

कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार 10 वर्ष से हैं विधायक

कुटुंबा. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. यूं कहें कि चुनाव की घोषणा होने के कुछ माह पहले से ही राजनीतिक से जुड़े मुद्दे गरमाने लगे थे. चौक-चौराहे पर एनडीए, महागठबंधन के साथ-साथ जन सुराज व निर्दलीय उम्मीदवारों की चर्चा होने लगी है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पिछले कई वर्षों से एनडीए व महागठबंधन के घटक दल से जुड़े अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. कुटुंबा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार 2015 व 2020 के चुनाव में जीत दर्ज की है. इनके पिता दिलकेश्वर राम 1980 से 1990 तक देव विधानसभा सीट से विधायक रहे थे. वे अपने कार्यकाल में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे थे. इस दौरान उनकी कई कृतियां क्षेत्र में रही है. ऐसा कहा जाता है कि राजेश कुमार को पिता से प्रेरित होकर राजनीतिक क्षेत्र में आये व लगातार प्रयास के बाद 2015 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे. 2015 में इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे व वर्तमान में कैबिनेट के मंत्री डॉ संतोष सुमन व 2020 में हम प्रत्याशी श्रवण भुइंया को पराजित किया था.

2010 में विधायक बने थे ललन

राजेश कुमार से पहले 2010 में कुटुंबा से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार के रूप में ललन राम विधानसभा में पहुंचे थे. हालांकि, 2015 में एनडीए कि यह सीट हम के खाते में जाने के कारण ललन राम को टिकट नहीं मिली और वे चुनाव लड़ने से वंचित रहे थे. हालांकि, 2020 में पुनः पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर ललन राम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और 20443 मत प्राप्त किये थे. इसके पहले की बात करें तो राजद से डॉ सुरेश पासवान व जदयू से रेणु देवी ने भी जीत हासिल कर यहां का प्रतिनिधित्व किया था. इससे स्पष्ट होता है कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में कभी महागठबंधन के तो कभी एनडीए प्रत्याशी की जीत होती रही है.

2020 के चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट

उम्मीदवार पार्टी वोट प्रतिशत राजेश कुमार, कांग्रेस 50,822 – 36.61

श्रवण भुइंया, हम 34,169 26.61

ललन राम, निर्दलीय 20,443 14.72

सरूण पासवान, लोजपा 11, 800

2025 में 271697 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

2025 के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि, अब तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभव है कि चंद घंटे बाद घोषणा हो भी जाये. इस बार कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 271697 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कुल मतदाता – दो लाख 71 हजार 697

पुरुष- एक लाख 44 हजार 569

महिला- एक लाख 27 हजार 123

थर्ड जेंडर -5

सर्विस वोटर्स-288

पीडब्लूडी वोटर्स-2392

कुल मतदान केंद्र- 350

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है