कार्रवाई : गभर्वती महिला की मौत मामले में हुई कार्रवाई, राजा बगीचा का सेंट्रल हॉस्पिटल सील

डॉक्टर व कंपाउडर फरार, कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी

By SUJIT KUMAR | November 17, 2025 5:48 PM

डॉक्टर व कंपाउडर फरार, कई जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी शुक्रवार को कोच थाने के डिहुरी गांव की एक गर्भवती महिला की हुई थी मौत प्रतिनिधि, रफीगंज रफीगंज शहर के राजा बगीचा स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है. सोमवार को स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उक्त अस्पताल में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के कोराप पंचायत अंतर्गत डिहुरी गांव निवासी मिथुन शर्मा की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी पूजा कुमारी की मौत हो गयी थी. इलाज के दौरान लापरवाही बरती गयी. इस मामले में मृतका के पति मिथुन शर्मा ने चिकित्सक प्रकाश कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस को पति ने बताया कि उसकी पत्नी चार माह की गर्भवती थी.पेट में दर्द होने के कारण उसे इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में ले जाया गया था. डॉक्टर द्वारा भर्ती कर दो इंजेक्शन तथा पानी चढ़ाया गया, इसी बीच उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टर से जब जानकारी लेने की कोशिश की, तो उसे जूस लाने के लिए बाजार भेज दिया गया. जब वह आया तो देखा कि डॉक्टर व कंपाउंडर अस्पताल छोड़कर फरार थे, पत्नी मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी. इसकी सूचना परिजन व स्थानीय लोगों ने रफीगंज थाने को दी. इधर, चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध ढंग से चल रही अस्पताल को सील कर दिया गया है. डॉक्टर फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाजरत उक्त महिला की मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन की.डॉक्टर ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया था. यह भी ज्ञात हो कि रफीगंज शहर में कुछ दिन पहले भी एक अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा हुआ था. वैसे भी रफीगंज व मदनपुर प्रखंड में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से निजी क्लिनिकों का संचालन हो रहा है. मरीजों की लगातार मौत भी हो रही है. कई अस्पतालों को सील भी किया गया है. इसके बाद भी अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है