ससुराल से बाजार जा रहा युवक पोल से टकराकर घायल

एनएच 139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े पोल से टकराकर घायल हो गया

By SUJIT KUMAR | April 21, 2025 4:28 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. एनएच 139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े पोल से टकराकर घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के सबदत गांव निवासी जीतवहन पासवान के पुत्र अनूप कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि अनुज सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर ओबरा थाना क्षेत्र के मंगरु बिगहा गांव ससुराल गया था. ससुराल से बाइक पर सवार होकर किसी काम से वह बाजार जा रहा था. इसी दौरान भरूब मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ी पोल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन ओबरा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद उसे लेकर सदर अस्पताल चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है