उच्च विद्यालय निरंजनपुर में टीएलएम मेला का किया गया आयोजन

हिंदी,अंग्रेजी एवं गणित विषय में बेहतर टीएम प्रस्तुत करने वाले शिक्षक किए गए पुरस्कृत

By SUJIT KUMAR | December 11, 2025 7:30 PM

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत तेलहारा पंचायत के हाई स्कूल निरंजनपुर में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक बृजकिशोर प्रसाद व समन्वयक अविरेंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से की. समन्वयक ने कहा कि कहा कि टीचर लर्निंग मटेरियल से शिक्षकों के शैक्षणिक कला की पहचान होती है. टीएलएम जितना बेहतर होगा बच्चों दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता भी उतना ही अधिक होगी. शिक्षको ने हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय में तैयार किया गया टीएलएम को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने किया. संकुल संचालक ने बताया कि हिंदी विषय में मध्य विद्यालय भरथ की शिक्षिका शोभा पाल, अंग्रेजी में मिडिल स्कूल रतिखाप की रिया चौहान व गणित विषय में मध्य विद्यालय निरंजनपुर की सरिता कुमारी द्वारा तैयार किया गया टीएलएम सबसे उत्कृष्ट रहा. इसके साथ ही हिंदी में मध्य विद्यालय रतिखाप की रिया चौहान व मध्य विद्यालय निरंजनपुर की सरिता कुमारी, अंग्रेजी विषय के लिए मध्य विद्यालय भरथ के प्रीति यादव व प्राथमिक विद्यालय बैजल के अनिल कुमार मिश्रा तथा गणित विषय में प्राथमिक विद्यालय नरहर अंबा के सुनील कुमार व मध्य विद्यालय चंदौत के उपेंद्र पासवान द्वारा तैयार किया गया टीएलएम को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित उत्कृष्ट टीएलएम के शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल व मोमेंटो प्रदान किया गया. समन्वयक ने बताया कि संकुल स्तर पर में चयनित उत्कृष्ट टीएलएम बनाने वाले शिक्षक प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में अपने टीएलएम के साथ भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है