राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा 84 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल

राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन पांच से सात अक्टूबर को पटना, पूर्वी चंपारण, गयाजी, बेगूसराय व भोजपुर में किया जायेगा

By SUJIT KUMAR | October 4, 2025 6:10 PM

औरंगाबाद शहर. खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन पांच से सात अक्टूबर को पटना, पूर्वी चंपारण, गयाजी, बेगूसराय व भोजपुर में किया जायेगा. राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिले से 77 खिलाड़ियों एवं सात दल प्रभारियों सहित 84 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व करेगा. इस प्रतियोगिता में सभी एकल प्रतियोगिता के प्रथम विजेता एवं सामूहिक प्रतियोगिता के विजेता राज्य स्तरीय स्तर पर भाग लेंगे. विभिन्न रैंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की अनुपस्थिति के मामले में मेधा सूची के अनुसार अन्य प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मशाल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर पर किया गया था. सभी स्तरों के विधावार प्रथम विजेता एवं समूह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला स्तर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेता को विभागीय निर्देश के आलोक में सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल आदि से सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है