छात्र ने शिक्षक पर किया चाकू से हमला, इलाज के बाद जख्मी शिक्षक गयाजी रेफर

गुरु-शिष्य संबंध को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर हुई है

By SUJIT KUMAR | October 10, 2025 6:05 PM

दाउदनगर. गुरु-शिष्य संबंध को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर हुई है. भखरुआं-गया रोड स्थित ऑटो स्टैंड के समीप उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, तरार के गणित शिक्षक पर उनके ही विद्यालय के एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा खडिहा गांव निवासी 33 वर्षीय शिक्षक सुदामा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल शिक्षक को स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े चिकित्सालय के लिए बाहर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में घायल शिक्षक ने दाउदनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में घायल शिक्षक ने कहा है कि वे प्रतिदिन औरंगाबाद से बस द्वारा दाउदनगर पहुंचते हैं और अपने विद्यालय जाने के लिए अपने प्रधानाध्यापक पवन कुमार का इंतजार करते हैं, जो बाइक से उन्हें विद्यालय लेकर जाते हैं. उनका विद्यालय मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहा है. शुक्रवार की सुबह 6:50 बजे वे प्रतिदिन की तरह भखरुआं गया रोड स्थित ऑटो स्टैंड पर अपने प्रधानाध्यापक का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान विद्यालय के ही 10वीं कक्षा का एक छात्र अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और जान मारने की नीयत से अचानक उनकी गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. उनके गर्दन से खून बहने लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े. तभी प्रधानाध्यापक पवन कुमार वहां पहुंचे और खून से लथपथ अवस्था में देखकर तत्काल दाउदनगर पीएचसी ले गये, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, शिक्षक के गर्दन पर 10 टांके लगाये गये हैं. घायल शिक्षक का कहना है कि आरोपित छात्र का विद्यालय में आचरण अनुशासनहीन था. पिछले वर्ष उसे अनुशासनहीनता के कारण डांट-फटकार लगाई गई थी और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. संभवतः उसी रंजिश में छात्र ने यह हमला किया. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया. घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने बताया कि शिक्षक सुदामा कुमार उनके इंतजार में भखरुआं गया रोड स्थित ऑटो स्टैंड के पास खड़े थे,तभी आरोपित छात्र द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया. घटना की सूचना शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी को दी जा रही है.वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही घायल शिक्षक के सहयोगी शिक्षकों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के काफी संख्या में शिक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सभी ने शिक्षक पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक शिक्षक पर हमला नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के मूल्यों पर भी गहरी चोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है