उत्पाद सिपाही ने चलते ऑटो से चालक का खिंचा हाथ, अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, रेफर
घायल ऑटो चालक के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन उत्पाद विभाग की थी
औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया कुरह्मा के समीप स्कार्पियो सवार एक पुलिस कर्मी द्वारा 20 वर्षीय ऑटो चालक को चलती ऑटो से हाथ पकड़कर धक्का दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि उसपर सवार अन्य चार लोग ऑटो पलटने से पहले ही कूद गये. इसके बाद पुलिस फरार हो गयी. घायल ऑटो चालक की पहचान फेसर गांव निवासी उदय पासवान के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की शाम की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ऑटो चालक नीतीश ने बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. बुधवार की शाम अपने गांव के ही चार दोस्तों के साथ ऑटो पर सवार होकर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से अपने घर फेसर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया कुरह्मा के समीप पीछे से एक स्काॅर्पियो पहुंची. उस पर पुलिसकर्मी सवार थे. घायल ऑटो चालक के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन उत्पाद विभाग की थी. अचानक स्काॅर्पियो सवार पुलिसकर्मी ऑटो के बगल में पहुंचे और उससे बहसबाजी करने लगे. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने ऑटो चलाते समय ही नीतीश का हाथ पकड़कर खींच दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और नीतीश उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए. जब नीतीश ऑटो के नीचे दब गया तो पुलिस कर्मी ने अपनी वाहन रोककर ऑटो के नीचे दबे नीतीश को देखने गये और उसे बाहर निकालकर सभी लोग फरार हो गए. इधर सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उसे रेफर कर दिया है. चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि युवक की स्थिती गंभीर बतायी जा रही है. उसके शरीर पर गहरी चोट लगी है. इधर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन वे संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
