एक वर्षीय मासूम पर बस कंडक्टर ने फेंकी चावल की बोरी, दबने से हुआ घायल
घायल मासूम की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गजबोर बिगहा गांव निवासी जाठू कुमार के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के रामाबांध स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे मां की गोद में बैठे एक वर्षीय मासूम पर बस कंडक्टर ने चावल की बोरी फेंक दिया, जिससे मासूम चावल की बोरी के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मासूम की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गजबोर बिगहा गांव निवासी जाठू कुमार के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार अपने घर से औरंगाबाद शहर में दशहरा मेला में खिलौना का दुकान सजाया हुआ है. रामाबांध बस स्टैंड के समीप मासूम अपनी मां की गोद में सड़क किनारे बैठा हुआ था. मासूम आदित्य को भूख लगी तो वह कुछ खाने का इशारा कर रहा था. एक व्यक्ति कुछ खाने के लिए लाने गया. तभी उस जगह पर एक बस रुकी. इस दौरान बस कंडक्टर ने बस के ऊपर से चावल की बोरी नीचे फेंक दिया, जिससे मासूम दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. किसी तरह चावल की बोरी के नीचे दबे मासूम को हटाया गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में मासूम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
