छात्र -छात्राओं का जत्था शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना
AURANGABAD NEWS.प्रखंड क्षेत्र के चंद्रग्रढ़ स्थित गौरेश्वर नारायण सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 40 छात्र-छात्राओं का जत्था शैक्षणिक परिभ्रमण पर मथुरा, वृंदावन, आगरा और फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हुआ.
फोटो नंबर-8- परिभ्रमण रथ को रवाना करते प्राचार्य व अन्य प्रतिनिधि, नवीनगर. प्रखंड क्षेत्र के चंद्रग्रढ़ स्थित गौरेश्वर नारायण सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के 40 छात्र-छात्राओं का जत्था शैक्षणिक परिभ्रमण पर मथुरा, वृंदावन, आगरा और फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हुआ. परिभ्रमण बस को बीएड कॉलेज के सचिव पंकज कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्राचार्य विनय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह और रामसागर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कॉलेज के सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक -शिक्षिकाओं को आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थलों का शैक्षणिक परिभ्रमण मानसिक एवं बौद्धिक विकास कराने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए नवीनगर से सुरक्षित बस को डेहरी के लिए रवाना किया गया. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि डेहरी से रेल मार्ग से प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिका मथुरा पहुंचेंगे. परिभ्रमण दल के लोगों के लिए ठहरने के लिए पूर्व से सुरक्षित निर्धारित होटल स्थानीय आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों के लिए टैक्सी का प्रबंध किया गया है. मथुरा में प्रमुख रूप से बांके बिहारी मंदिर, द्वारिकाधीश, कंस किला, विश्राम घाट, भगवान कृष्ण की जन्मस्थली, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, राधारमण मंदिर, आगरा का ताज महल, फतेहपुर सीकरी समेत प्रमुख दर्शनीय ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, पौराणिक और पुरातत्व से संबंधित स्थलों का परिभ्रमण संबंधित विभागीय महाविद्यालय के प्रोफेसर के माध्यम से कराया जायेगा. परिभ्रमण पर गये सौरभ कुमार सिंह, मनीष कुमार ,चंदन कुमार समेत कई लोग दल के लोग शामिल हैं. इस मौके पर सुशील कुमार, सुमित कुमार, विकास कुमार, सुदर्शन समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
