नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से 50 हजार का जुर्माना
दाउदनगर पुलिस ने भखरूआं मोड़ पर चलाया विशेष अभियान
दाउदनगर पुलिस ने भखरूआं मोड़ पर चलाया विशेष अभियान दाउदनगर. शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए दाउदनगर पुलिस ने शनिवार को भखरूआं मोड़ के आसपास विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान दाउदनगर थाने की पुलिस टीम ने भखरूआं मोड़ से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक फैले नो पार्किंग जोन की गहन जांच की. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक, ऑटो, कार और पिकअप वाहनों को चिह्नित किया गया. मौके पर ही चालान काटते हुए लगभग 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. कई वाहन मालिकों को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर और सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि भखरूआं मोड़ पर अनियमित पार्किंग के कारण सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन जाती है. इससे स्कूली बच्चों, ऑफिस आने-जाने वालों, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवाजाही में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस हर दिन निगरानी बढ़ायेगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया. उनका कहना था कि लंबे समय से नो पार्किंग में वाहन खड़े होने से सड़कें संकरी दिखने लगी थीं और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. दुकानदारों ने भी उम्मीद जताई कि इस कार्रवाई से सड़क पर अनावश्यक भीड़-भाड़ कम होगी और व्यापार प्रभावित नहीं होगा. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें और शहर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें. ज्ञात हो कि भखरुआं मोड़ पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोग, दुकानदार और राहगीर काफी परेशान रहते हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
