ढिबरा थाने में पदस्थापित सिपाही की नवादा में दुर्घटना में मौत

थाने के पुलिस कर्मियों ने जताया शोक

By SUJIT KUMAR | November 24, 2025 6:20 PM

थाने के पुलिस कर्मियों ने जताया शोक

औरंगाबाद ग्रामीण.

ढिबरा थाना में सीसीटीएनएस में प्रतिनियुक्त सिपाही राकेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे मृतक सिपाही राकेश कुमार नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खर्राट गांव के रहने वाले थे. दो दिन पहले ही वह ढिबरा थाना से पांच दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव गये थे. रविवार की रात अपने गांव के ही आसपास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद परिजनों द्वारा उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया था. इसके बाद राकेश को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी. सिपाही राकेश कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सिपाही राकेश की मौत के बाद ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि सिपाही राकेश कुमार एक अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर राकेश का ध्यान अपने काम पर ही रहता था. उनकी छुट्टी पूरी होने से पहले ही दुर्घटना में जान चली गयी. राकेश की मौत के बाद औरंगाबाद पुलिस महकमे में मातम का माहौल है. उन्होंने बताया कि राकेश के तीन बच्चे हैं. तीनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है