बालू के अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, कई वाहनों से जुर्माना वसूला
नवीनगर-कुटुंबा क्षेत्र में 17 वाहनों की जांच में पांच बालू लदे व 12 फ्लाई ऐश लदे पाये गये
नवीनगर-कुटुंबा क्षेत्र में 17 वाहनों की जांच में पांच बालू लदे व 12 फ्लाई ऐश लदे पाये गये औरंगाबाद शहर. सदर अनुमंडल क्षेत्र में डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह के नेतृत्व में बारूण, बड़ेम ओपी, नवीनगर, कुटुंबा व अंबा थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. एसडीओ ने बारूण-नवीनगर रोड, नवीनगर-अंबा रोड व आसपास के विभिन्न स्थलों पर व्यापक जांच व छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, खान निरीक्षक तथा बारूण, बडेम ओपी, नवीनगर, कुटुंबा एवं अंबा के गश्ती पदाधिकारियों की की सक्रिय उपस्थिति व सहभागिता रही. जांच के क्रम में सबसे पहले बारूण-नवीनगर होते हुए नवीनगर-कुटुंबा क्षेत्र में कुल 17 वाहनों की जांच की गई, जिनमें पांच वाहन बालू लदे तथा 12 वाहन फ्लाई ऐश लदे पाये गये. बालू लदे सभी वाहनों के ई-परिवहन चालान को खान एवं भूतत्व विभाग के पोर्टल पर सत्यापित किया गया, जो सभी वैध पाये गये. इसी क्रम में धमनी के पास एक बालू लदे ट्रक की जांच के दौरान ट्रक से गीला बालू ढुलाई करते पाया गया, जिसपर प्रावधानों के तहत 25 हजार रुपये का दंड लगाया गया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भी बालू के अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस क्रम में कई वाहनों की जांच की गयी. सभी निर्धारित मानक क्षमता के अनुरूप तथा वैध परिवहन चालान के साथ पाये गये. इसी दिन फ्लाई ऐश से लदे कई वाहनों की भी गहन जांच की गयी, जिसमें विभिन्न प्रकार के उल्लंघन पाये गये. प्रदूषण के मानक का उल्लंघन करने वाले वाहन, फिटनेस मानक का पालन नहीं करने वाले तथा निर्धारित क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों पर विधि सम्मत दंड अधिरोपित किया गया. ओवरलोडिंग के मामलों में कई वाहनों पर अलग-अलग राशि का आर्थिक दंड लगाया गया, जिसमें 12500 रुपये से लेकर एक लाख 20 हजार 500 रुपये तक का दंड शामिल है. प्रदूषण मानक उल्लंघन एवं फिटनेस फेल पाए जाने पर भी संबंधित वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. कुल मिलाकर दर्जनों फ्लाई ऐश वाहनों पर ओवरलोडिंग एवं मानक उल्लंघन की पुष्टि हुई तथा सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की गयी. जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग तथा पर्यावरण और परिवहन संबंधित नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा. अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या वाहन संचालक पर बिना किसी रियायत के सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
