खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकराई, तीन किशोर घायल

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए पीएचसी गोह पहुंचाया गया

By SUJIT KUMAR | December 20, 2025 5:35 PM

गोह.

गोह थाना क्षेत्र के कोसड़ीहरा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन किशोर घायल हो गये. खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. तीनों किशोर बाइक पर सवार थे. वैसे सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए पीएचसी गोह पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गयाजी रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बाजार बर्मा गांव निवासी रणजीत पासवान के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, उपेंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र अभी कुमार व अरविंद पासवान के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर गोह बाजार गये थे. बाजार से लौटने के क्रम में जैसे ही उनकी बाइक कोसड़ीहरा मोड़ के समीप पहुंची, सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों किशोर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को गोह पीएचसी पहुंचाया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण तीनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को लेकर नाराजगी देखी गयी. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है