सीएम ने बिहार विभूति की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

औरंगाबाद (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम करीब छह बजे औरंगाबाद पहुंचे. वह सबसे पहले बिहार विभूति डाॅ अनुग्रह नारायण सिंह के स्मारक स्थल पर पहुंचे, जहां 129वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री दानी बिगहा स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जदयू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2016 6:26 AM

औरंगाबाद (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम करीब छह बजे औरंगाबाद पहुंचे. वह सबसे पहले बिहार विभूति डाॅ अनुग्रह नारायण सिंह के स्मारक स्थल पर पहुंचे, जहां 129वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री दानी बिगहा स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जदयू के विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व कार्यकर्ताओं से मिल कर बातचीत की.

वह कार्यालय की व्यवस्था देख काफी खुश हुए. इसके बाद दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से वार्ता की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से औरंगाबाद पहुंचे. वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार को झारखंड के डाल्टेनगंज में कार्यक्रम में भाग लेंगे.

वहां से मुख्यमंत्री सीधे नवीनगर प्रखंड में बिहार सरकार व एनटीपीसी द्वारा बनाये जा रहे बिजलीघर पहुंचेंगे. उस दौरान निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा करेंगे व शाम में पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version