औरंगाबाद : हाथियों का उत्पात, युवक को कुचला, मौत

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के महुआंवा में हाथियों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. इसके साथ ही हाथियोंके झुंड ने किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसलों को भी नष्ट कर दिया. ... गौर हो कि हाथियों के झुंड ने जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 2:18 PM

पटना : बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के महुआंवा में हाथियों ने सोमवार को जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. इसके साथ ही हाथियोंके झुंड ने किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसलों को भी नष्ट कर दिया.

गौर हो कि हाथियों के झुंड ने जिले के कई क्षेत्रों मेंबीतेदिनों भी कोहराम मचायाथा. देव थाना क्षेत्र के सुद्दी बिगहा गांव के राजबांध बधार में शनिवार को हाथियों नेएक युवकको कुचलकर मारा डाला था. मृत युवक हाथियों से अपने फसल बचाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान हाथियों ने युवक पर हमला कर दिया.हाथियोंने अब तक हजारों एकड़ जमीन में लगी फसलोंकाेनष्ट करदिया है.