शंकरपुर हाइस्कूल में न लाइब्रेरी, न ही कंप्यूटर

शंकरपुर हाइस्कूल में न लाइब्रेरी, न ही कंप्यूटर फोटो नंबर-1,परिचय- शंकरपुर उच्च विद्यालय का भवनओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के शंकरपुर नवसृजित उच्च विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है. विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर दोमंजिला भवन का निर्माण कराया है, लेकिन विद्यालय में छात्रों को पढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:57 PM

शंकरपुर हाइस्कूल में न लाइब्रेरी, न ही कंप्यूटर फोटो नंबर-1,परिचय- शंकरपुर उच्च विद्यालय का भवनओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के शंकरपुर नवसृजित उच्च विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है. विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर दोमंजिला भवन का निर्माण कराया है, लेकिन विद्यालय में छात्रों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी, कंप्यूटर व देखरेख करने के लिए अनुसेवक की व्यवस्था नहीं है. यहां तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक तक नहीं हैं. मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक रीता कुमारी ही देखरेख करती है. छात्रा रीना कुमारी, अनिता कुमारी, रोशन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य ने बताया कि अन्य उच्च विद्यालयों में सरकार द्वारा अन्य उच्च विद्यालय में कंप्यूटर व लाइब्रेरी की व्यवस्था है, लेकिन शंकरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. प्राचार्य रीता कुमारी ने बताया कि विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.