महाराजगंज पैक्स के 3235 मतदाता करेंगे तीन अध्यक्ष व सदस्यों के भाग्य का फैसला
किसी को मिला मोतियों की माला, तो किसी को किताब
किसी को मिला मोतियों की माला, तो किसी को किताब
कुटुंबा. प्रखंड के महाराजगंज पैक्स में नामांकन व स्क्रूटनी की प्रकिया पूरी हो गयी. मंगलवार को अभ्यर्थियों को सिंबल आवंटित किया गया है और अब 16 दिसंबर को सुबह सात बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान कराया जायेगा. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जा रही हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि पिछड़ा वर्ग से भीम मेहता व सरिता देवी तथा अतिपिछड़ा वर्ग से मीरा देवी निर्विरोध सदस्य चुने गये है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिए नीलम देवी को मोतियों की माला, योगेंद्र प्रसाद सिंह को ब्लैक बोर्ड तथा विनीता देवी को किताब चुनाव चिन्ह् मिला है. इसी तरह सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के जितेंद्र पासवान को वायुयान तथा दिलीप राम को आलमीरा, अति पिछड़ा वर्ग में प्रह्लाद ठाकुर को छत का पंखा तथा मुकेश ठाकुर को नारियल, सामान्य वर्ग में अजय कुमार सिंह को स्लेट, अरुणजय कुमार को चम्मच, पार्वती देवी को स्टूल, मनोज यादव को मेज, रवि कुमार मेहता को टेबुल लैंप, रानी कुमारी को गैस का चूल्हा, शकुंतला देवी को कांच का ग्लास तथा सुमन देवी को हारमोनियम चुनाव चिह्न मिला है. पिछड़ा वर्ग से सदस्य पद के लिए भीम मेहता और सरिता कुमारी तथा अति पिछड़ा वर्ग से मीरा देवी निर्विरोध हैं. बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष के साथ साथ दो अनुसूचित जाति सदस्य, दो पिछड़ा वर्ग सदस्य, दो अति पिछड़ा वर्ग सदस्य तथा पांच सामान्य सदस्य के लिए चुनाव होना है.पांच केंद्रों पर होगा मतदान
पैक्स चुनाव के दौरान मतदान के लिए मिडिल स्कूल महाराजगंज में पांच केंद्र बनाए गए हैं. मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन बहुदेशीय भवन में मतो की गिनती होगी. उक्त पैक्स के 3235 मतदाता तीन अध्यक्ष के अलावा सदस्य पद के अभ्यर्थियों की भाग्य का फैंसला करेगें. विदित हो कि पैक्स चुनाव को लेकर उक्त पैक्स में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है. प्रतीत चिन्ह आवंटित होते के साथ हीं प्रत्याशी अपने पक्ष को मतदाता को रिझाने में जुटे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
