गोह में 312789 मतदाता करेंगे मतदान
गोह विधानसभा क्षेत्र में छह क्लस्टर, 20 सेक्टर व चार जोनल पदाधिकारी तैनात
गोह विधानसभा क्षेत्र में छह क्लस्टर, 20 सेक्टर व चार जोनल पदाधिकारी तैनात प्रतिनिधि, गोह. विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मंगलवार को गोह विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कुल तीन लाख 12 हजार 789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता एक लाख 64 हजार 537, महिला मतदाता एक लाख 48 हजार 248 और अन्य चार मतदाता शामिल हैं. गोह प्रखंड में कुल एक लाख 65 हजार 799 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 87 हजार 173, महिला 78 हजार 623 और अन्य तीन मतदाता हैं. यहां मतदान के सुचारू संचालन के लिए छह क्लस्टर, 20 सेक्टर व चार जोनल पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. महिलाओं के लिए विशेष पिंक बूथ गोह प्रखंड में पांच पिंक मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पूरी तरह महिला कर्मी तैनात रहेंगी. इनमें से चार बूथ कन्या मध्य विद्यालय गोह में और एक बूथ उच्च विद्यालय गोह में बनाया गया है. इसके अलावे युवा, दिव्यांग, आदर्श व सामान्य बूथों पर भी विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मतदाताओं के मोबाइल संग्रह के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक कर्मी तैनात रहेगा, जो मोबाइल को सुरक्षित रखेगा. प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन टीवी स्क्रीन लगाये गये हैं, जहां से पूरे प्रखंड की मतदान प्रक्रिया की रीयल-टाइम निगरानी की जायेगी. हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जायेगी. महिलाओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान हर मतदान केंद्र पर पर्दानशीं महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक महिला कर्मी की तैनाती की गयी है. मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सख्त जांच व्यवस्था की गयी है. बूथों की संख्या और नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोह विधानसभा में कुल 372 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें गोह प्रखंड में 199, हसपुरा में 130 और रफीगंज में 47 बूथ शामिल हैं. इसके अलावे 25 नक्सल प्रभावित बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. प्रशासन का दावा निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ मतदान को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
