31 लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरार
AURANGABAD NEWS.उपहारा थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में डड़वा गांव के समीप पुलिस ने शराब जब्त की है.
गोह.
उपहारा थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में डड़वा गांव के समीप पुलिस ने शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी. इस दौरान नहर के समीप पुल पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई पड़े.जैसे ही आरोपितों ने पुलिस वाहन को अपनी ओर आता देखा, वे घबरा गये और बाइक रोककर करीब 31 लीटर चुलाई देसी महुआ शराब वहीं फेंक दी. मौके का फायदा उठाते हुए दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी की, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लग सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया गया है और बाइक सवार आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में छानबीन शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
