शहर के गेट स्कूल मैदान में लगा नियोजन सह मार्गदर्शन मेला औरंगाबाद शहर. शहर के गेट स्कूल मैदान में मंगलवार को जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. नियोजन मेला युवाओं के लिए आशा और अवसर का केंद्र बनकर उभरा. इस जिला स्तरीय मेले में कुल 23 नियोजकों ने भाग लिया और 1108 युवाओं को करियर व रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया. मेले में आरसेटी, डीआरसीसी, आत्मा, आईटीआई अप्रेटिसशिप, जीविका, श्रम विभाग, उद्योग विभाग सहित विभिन्न संस्थानों ने स्टॉल लगाकर युवाओं को योजनाओं, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी. विभिन्न नियोजकों के माध्यम से कुल 810 वैकेंसी प्राप्त हुईं, जिनमें से 282 अभ्यर्थियों को मौके पर ही शॉर्ट लिस्टेड किया गया. वहीं, मेले में कुल लगभग 1365 अभ्यर्थी शामिल हुए. मेले का शुभारंभ मगध प्रमंडल की संयुक्त निदेशक (नियोजन) प्रियंका कुमारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की सहायक निदेशक (नियोजन) रजिया इंदली, तथा जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच 53 स्टडी किट तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु 33 टूल किट का वितरण किया गया, जिससे कई युवाओं की आंखों में आत्मनिर्भरता की चमक दिखी. कार्यक्रम में डीआरसीएम राकेश कुमार एवं सुधा रंजन, सभी प्रमुख केवाईपी के कोऑर्डिनेटर, लिपिक रंजीत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सोहराब आलम, कार्यालय परिचारी अखिलेश भगत, विनय कुमार, प्रमिला देवी एवं सन्नी कुमार ने सहभागिता निभायी. नियोजन मेला को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही विभिन्न इलाकों के अभ्यर्थी आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे. सभी अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन नियोजकों को दिया. विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल के माध्यम से भी उन्हें रोजगार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
