कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 296 बूथों पर 279603 मतदाता डालेंगे वोट

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

By Prabhat Khabar | April 5, 2024 10:13 PM

औरंगाबाद. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की तिथि में अब महज 13 दिन बचे है. पहले चरण में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. यदि पहले चरण में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होता है, तो अंतिम चरण में काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भी चुनाव कराने में प्रशासन को सहूलियत होगी. इसके लिए कुटुंबा विधानसभा में 296 बूथों पर सुबह सात से संध्या चार बजे तक मतदान होगा. इनमें से 158 नक्सलग्रस्त बूथ है, जहां पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड में 178, नवीनगर प्रखंड में 88 व देव प्रखंड में 30 मतदान केंद्र हैं. संबंधित अधिकारियों द्वारा बूथों का सत्यापन कर लिया गया है तथा मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गयी है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 279603 मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. कुटुंबा प्रखंड में सबसे अधिक 165338 मतदाता है. इनमें 87749 पुरुष व 77856 महिलाएं शामिल हैं, जबकि तीन थर्ड जेंडर है. विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले प्रकार नवीनगर प्रखंड में 44089 पुरुष, 39716 महिला व एक थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर कुल संख्या 83806 है. वहीं, देव प्रखंड में 30459 मतदाता हैं. इनमें 15921 पुरुष व 14358 महिलाएं हैं. विधानसभा क्षेत्र में 2347 दिव्यांग मतदाता है. इनके लिए बूथों पर रैंप की व्यवस्था की गयी है. बनाये गये हैं 34 सेक्टर व 13 क्लस्टर सेंटर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 34 सेक्टर तथा 13 क्लस्टर सेंटर बनाये गये हैं. नक्सल प्रभावित बूथ पर सीआरपीएफ जवानों की देखरेख में मतदान कराया जायेगा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 158 नक्सल मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कुटुंबा प्रखंड में 78 नक्सल प्रभावित बूथ हैं. इन बूथों पर जवानों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. क्योंकि, उक्त इलाका नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. समय-समय पर नक्सली इन इलाकों में छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. इसके अलावे देव-केताकी रोड, संडा-बालूगंज पथ, खैरा-जीवा बिगहा से तक जाने वाली सड़क, बेढ़नी-बनुआ रोड, बरंडा रोड, भलुआही रोड, विष्णु बांध रोड, कंचनपुर जाने वाली सड़क में सतर्कता बरतने की जरूरत है. सुरक्षा बलों द्वारा उक्त सभी सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जानकारी के अनुसार 14 मतदान केंद्रों पर रैंप की सुविधा नहीं है. वहीं चार ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां पहुंचने के लिए पहुंच पथ नहीं है. नौ बूथों पर पेयजल सुविधा का अभाव है. वहीं 26 बूथों पर शेड की सुविधा नहीं है. 12 मतदान केंद्रों पर शौचालय व बिजली कनेक्शन नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा उक्त सभी बूथों पर वैकल्पिक सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बनाये गये तीन आदर्श मतदान केंद्र कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. नवीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर, कुटुंबा प्रखंड के राजकीय कृत कन्या उच्च विद्यालय अंबा पूर्वी भाग तथा राजकीय कृत कन्या उच्च विद्यालय अंबा पश्चिमी भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसी प्रकार तीन सखी बूथ बनाये गये हैं. नवीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंडवा उत्तरी भाग तथा कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अंबा पूर्वी भाग तथा मध्य विद्यालय अंबा पश्चिमी भाग को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. उक्त मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला चुनाव कर्मियों को लगाया जायेगा. कुटुंबा प्रखंड के मध्य विद्यालय दधपा दक्षिणी भाग को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version