20 लीटर देसी शराब जब्त, 700 लीटर जावा महुआ नष्ट

700 लीटर जावा महुआ नष्ट

By SUJIT KUMAR | October 15, 2025 6:03 PM

रफीगंज. रफीगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर बदोपुर गांव में छापेमारी कर आशीष चौधरी एवं अशोक कुमार के घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की तथा लगभग 700 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया है. महुआ शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर थाना लाया गया. एसआइ निरंजन कुमार सिंह के बयान पर संजीत चौधरी व अशोक कुमार को नामजद आरोपित बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बदोपुर गांव में शराब बनाने, भंडारण व बिक्री करने की सूचना मिली. इसी आधार पर छापेमारी की गयी. पुलिस की भनक लगते ही शराब पी रहे लोग व विक्रेता फरार हो गये. सर्च के दौरान संजीत चौधरी के घर से 10 लीटर महुआ देसी शराब बरामद हुई. 200 लीटर जावा महुआ को निकालने के क्रम में घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया. अशोक कुमार के घर से 10 महुआ शराब बरामद हुई. अवैध रूप से देसी शराब का भंडारण कर बिक्री करने के आरोप में संजीत चौधरी व अशोक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ निरंजन कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार व एसटीएफ जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है