बिहार : औरंगाबाद में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, गोलीबारी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

औरंगाबाद (अंबा) :बिहार के औरंगाबाद जिले केअंबामें कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी सोनारखाप में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हुए. घटना शनिवार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनारखाप गांव के रियासत अली की मौत हो गयी थी. परिजन व गांव वाले उसके शव को दफनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 5:37 PM

औरंगाबाद (अंबा) :बिहार के औरंगाबाद जिले केअंबामें कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी सोनारखाप में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हुए. घटना शनिवार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनारखाप गांव के रियासत अली की मौत हो गयी थी. परिजन व गांव वाले उसके शव को दफनाने के लिए साड़ी स्थित कब्रिस्तान ले गये और गढ़े की खुदाई की. इसके बाद वे सूर्य मंदिर गेट पर बीरकुंअर स्थान के समीप जनाजा रखकर नमाज पढ़ने लगे. मंदिर में मौजूद एक-दो लोगों ने इसकी सूचना वहां तैनात पुलिस को दी. पुलिस ने उन्हें पिछे जा कर चिह्नित जगह पर नमाज अदा करने को कहा. पुलिस के कहने पर वे पिछे चले गये और नमाज पढ़ने के बाद शव दफना दिया.

शव दफनाने के बाद लौटते समय वे पत्थरबाजी करने लगे और सूर्य मंदिर गेट पर लगे बांस व झंडा उखाड़ दिया. पुलिस उन्हें नियंत्रण में करने की प्रयास की पर उनलोगों ने पुलिस पर भी रोड़ा चलानाशुरू कर दिया. इससे पुलिस पदाधिकारी रामविलास यादव व सैफ जवान अवधेश सिंह का सिर फुट गया. वहीं दारोगा अरुण कुमार सिंह, ड्राईवर रामलखन पासवान व सीआरपीएफ के जवान विनय कुमार को भी चोटे आई है.

इतना ही नहीं कब्रिस्तान से घर लौटते समय खेत में काम कर रहे साड़ी गांव के समुन्द्री देवी, गीता देवी व बबन मेहता को भी उनलोगों ने पिटाई की. तीनों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में जारी है. जानकारी के अनुसार शव दफनाने आये लोगों ने चार राउंड गोली चलायी और बम भी फेंका. मंदिर का गेट क्षतिग्रस्त करते देख कर पिपरा बगाही गांव के दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गये.

माहौल बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे अंबा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष सहूद अख्तर स्थिति पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया. सूचना पाते हीं एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता फतै फैयाज, एसडीओ डा प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, बीडीओ लोकप्रकाश, सीओ अनिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अनंत राम, विंध्याचल प्रसाद, रिसियप थानाध्यक्ष रामराज सिंह समेत अन्य अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ पर काबू पाया.

पुलिस को इसके लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. भागने के क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरा बगाही के संतोष कुमार व रौशन सिंह को गिरफतार कर ली है. संवाद लिखे जाने तक सूर्य मंदिर परिसर के समीप जिले के आलाधिकारी, पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान कैम्प किए हुए है.