औरंगाबाद : सास की प्रताड़ना से तंग आकर बेटियों को नहर में फेंक मां ने लगायी छलांग, महिला बची, बच्चियां लापता

औरंगाबाद : सास के ताने से तंग आकर एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगा दी. महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन उनकी दोनों बच्चियों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. यह घटना सोमवार की देर शाम की है. महिला रीता देवी ओबरा प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 8:23 AM

औरंगाबाद : सास के ताने से तंग आकर एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगा दी. महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन उनकी दोनों बच्चियों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. यह घटना सोमवार की देर शाम की है. महिला रीता देवी ओबरा प्रखंड के एकौना गांव की रहनेवाली बतायी जाती है और वह जोगिंदर सिंह की पत्नी है.

जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और चार वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के साथ सोमवार की देर शाम अपने घर से निकल कर दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड स्थित मौलाबाग नहर पुल के पास पहुंची. उसने पहले अपनी दोनों बच्चियों को नहर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही महिला को छलांग लगाते देखा, तो शोर मचाया. कुछ लोगों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन दोनों मासूम बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका.

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चार बेटियां और एक बेटा हैं. एक बेटी 18 साल की है, एक बेटी 15 साल की है और बेटा घर पर हैं. बेटियां होने के कारण सास उसे हमेशा ताने देकर प्रताड़ित किया करती थी, जिससे तंग आकर उसने दो छोटी बेटियों के साथ आत्मघाती कदम उठाया.