बिहार : औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थानाक्षेत्र में हरिहरगंज के समीप से कल रात सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक दुर्दांत नक्सली को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने आज बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से गिरफ्तार नक्सली का नाम अवधेश यादव है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 7:54 PM

औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थानाक्षेत्र में हरिहरगंज के समीप से कल रात सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक दुर्दांत नक्सली को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने आज बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से गिरफ्तार नक्सली का नाम अवधेश यादव है जो कि मदनपुर थाना अंतर्गत लंगुराही गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की कई नक्सली वारदात में पूर्व से तलाश थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है.