औरंगाबाद : जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत दो लोगों को निगरानी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
औरंगाबाद : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए अधिकारी समेत दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जिले के दाउदनगर प्रखंड के व्यापार मंडल के अध्यक्ष की शिकायत पर निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह धावा बोलकर रंगेहाथ पकड़ा और प्राथमिकी दर्ज करते हुए पटना के […]
औरंगाबाद : निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए अधिकारी समेत दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जिले के दाउदनगर प्रखंड के व्यापार मंडल के अध्यक्ष की शिकायत पर निगरानी की टीम ने गुरुवार की सुबह धावा बोलकर रंगेहाथ पकड़ा और प्राथमिकी दर्ज करते हुए पटना के लिए प्रस्थान कर गयी. गिरफ्तार दोनों अधिकारी और कर्मी को पटना के निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, जिले के दाउदनगर प्रखंड के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार से गोदाम बनाने और राइस मिल के नाम पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. वहीं, विभाग के बड़ा बाबू शंभू कुमार ने 50 हजार रुपये की मांग की थी. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने निगरानी विभाग से की. निगरानी विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच की, तो आरोपों को सही पाया. इसके बाद गुरुवार की सुबह आवास पर छापेमारी कर रिश्वत लेते हुए दोनों अधिकारी और बड़ा बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे विभागीय डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पटना स्थित निगरानी कोर्ट में गिरफ्तार दोनों अधिकारी और बड़ा बाबू को पेश किया जायेगा.
