बिहार : औरंगाबाद में 30 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या, धड़ से अलग कर सिर को ले भागे अपराधी
औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद के रफीगंज में 30 वर्षीय एक महिला को अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दिया है. हत्या के बादधड़ सेअलगहुए सिर को लेकर अपराधी भाग निकले हैं. ताकि महिला की पहचान नहीं हो सके. मिली जानकारी के अनुसार रफीगंज थाना क्षेत्र के केराप पंचायत मोहनपुर गांव के बगीचा में एक […]
औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद के रफीगंज में 30 वर्षीय एक महिला को अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दिया है. हत्या के बादधड़ सेअलगहुए सिर को लेकर अपराधी भाग निकले हैं. ताकि महिला की पहचान नहीं हो सके. मिली जानकारी के अनुसार रफीगंज थाना क्षेत्र के केराप पंचायत मोहनपुर गांव के बगीचा में एक महिला का सिर कटा शव होने की जानकारी ग्रामीण को मिली. उसके बाद इसकी सूचना रफीगंज थाना पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा दल बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी हैं.
थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों द्वारा बाहर से लाकर महिला की हत्या की गयी हैं. उसकी पहचान नहीं हो इसके लिए शव के सिर को गायब कर दिया गया हैं. महिला लाल रंग की साड़ी पहन रखी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
