दहेज के लिए औरंगाबाद में जिंदा जला दी गयी झारखंड की बेटी, आनन-फानन में कर दिया अंतिम संस्कार

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने 24 वर्षीय विवाहिता चंचला देवी को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना मंगलवार की आधी रात की है. आनन-फानन में गांव के शमशान घाट पर ही बुधवार की अहले सुबह शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 9:55 AM

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने 24 वर्षीय विवाहिता चंचला देवी को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना मंगलवार की आधी रात की है. आनन-फानन में गांव के शमशान घाट पर ही बुधवार की अहले सुबह शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. इधर, हत्या की सूचना के बाद मृतका के मां-बाप और चाचा पुलिस के साथ महुलान गांव पहुंचे और घटना के संबंध में गांव वालों से पूछताछ की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर कुमार बली सिंह और भैंसुर धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

मृतका के पिता और झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के टेटा गांव निवासी सुनील सिंह ने बताया कि दहेज के लिए लगातार उनकी बेटी को पति नीरज सिंह ,ससुर कुमार बली सिंह सहित ससुराल के अन्य लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. अभी हाल ही में जमीन बेच कर पति की मांग को पूरा करते हुए चेन दी गयी थी. इसके बावजूद पैसे को लेकर उस पर दबाव बनाया जा रहा था. कुछ दिन पहले बेटी की हत्या करने की धमकी भी दी थी. फिलहाल मामले की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज की गयी है. निवर्तमान थाना अध्यक्ष दिलीप मांझी ने बताया कि ससुर और भैंसुर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पति सहित अन्य आरोपित फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.