105 लीटर महुआ शराब जब्त,दो भट्ठी ध्वस्त

AURANGABAD NEWS.सलैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र बरियावा स्थित चाल्हो पहाड़ पर शराब के खिलाफ छापेमारी की. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी की.

By SUJIT KUMAR | October 16, 2025 4:51 PM

मदनपुर

.सलैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र बरियावा स्थित चाल्हो पहाड़ पर शराब के खिलाफ छापेमारी की. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी की. इस क्रम में दो शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 2000 लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया गया. साथ ही मौके से 105 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शांति सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस का अभियान चल रहा है. शराब धंधेबाजों और शराबियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि चाल्हो पहाड़ में शराब निर्माण की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है