बिहार: जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव, शराब की सूचना पर कार्रवाई करने गयी थी टीम

जमुई में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पुलिस गयी थी. अचानक ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2023 7:23 AM

Bihar News: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव में अवैध शराब की सूचना पर सोमवार सुबह छापेमारी करने पहुंची उत्पाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने उत्पाद पुलिस की टीम पर पथराव किया व खूब हंगामा किया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उत्पाद पुलिस के एक जवान की वर्दी भी ग्रामीणों ने फाड़ डाली. हालांकि बाद में खैरा पुलिस तथा उत्पाद पुलिस के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से सभी जवानों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव

जानकारी के अनुसार, उत्पाद पुलिस के पदाधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि हरियाडीह गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद सोमवार सुबह एक छापेमारी दल का गठन कर उक्त गांव में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने 2 गैलन में 10 लीटर अवैध शराब बरामद भी किया. लेकिन तभी वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी. महिलाएं गाली-गलौज करने लगीं. उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया.

Also Read: बिहार: बांका में पोस्टेड महिला डॉक्टर ने जमुई में की खुदकुशी, पंखे से फंदा लगाकर दे दी अपनी जान
पुलिस की टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया

अपने ऊपर हमला होता देख छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस की टीम ने अपने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वही खैरा थाना को भी घटना की जानकारी दी गयी. खैरा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कामता प्रसाद सिंह भी पुलिस टीम लेकर हरियाडीह गांव पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों को वहां से खदेड़ कर भगाया गया. छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस की टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया व महिलाओं ने गाली-गलौज की है. इसी धक्का-मुक्की में एक जवान की वर्दी फटी है. उन्होंने बताया कि उत्पाद पुलिस की टीम में किसी को भी चोट नहीं लगी है और न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि अक्सर जिले में छापेमारी करने के दौरान उत्पाद पुलिस की टीम के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आती रहती हैं. इसके बाद एक नया मामला थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि सभी शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उनकी पहचान की जा रही है. जल्दी ही छापेमारी कर उन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version