Atiq Ahmad Murder: हत्या के बाद भी नीतीश कुमार पर ही बरसे बिहार के ‘योगी’, कहा- बिहार पुलिस को चूड़ी न पहनाएं

Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने हत्या कर देने को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है. जहां, विपक्ष ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता यूपी में राम राज बता रहे है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 16, 2023 2:11 PM

Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस और मीडिया के सामने हत्या कर देने को लेकर राजनीति गर्म हो गयी है. जहां, विपक्ष ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता यूपी में राम राज बता रहे है. अब बिहार के योगी कहे जाने वाले बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (samrat chaudhary) ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज सकते हुए कहा कि आग्रह है कि बिहार पुलिस को चूड़ी न पहनाएं. बताया जा रहा है कि वो पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. इस दौरान हाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

हाजीपुर में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार पुलिस को भी खुली छूट दी जानी चाहिए. सरकार को पुलिस को चूड़ी पहनाने का काम नहीं करना चाहिए. जिससे राज्य में कानून का राज स्थापित हो सके. अतीक अहमद की हत्या के मामले में सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस की जांच में सब सामने आएगा. इसके बाद वो हाजीपुर से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान

बिहार बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने अतीक अहदम हत्या मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले को योगी आदित्यनाथ खुद देख रहे हैं. वो खुद लॉ एंड ऑडर को लेकर सख्त हैं. ऐसे में कभी सवाल खड़ा नहीं होने देंगे. जो लोग गलत हैं, उनको कानून जरूर सजा देगी. वहां राम राज्य है. जो लोग सही हैं, उनके साथ सही और जो गलत हैं, उनके साथ गलत होगा. बता दें कि मामले में जांच रिपोर्ट राज्य सरकार के द्वारा गृहमंत्रालय को सौंप दी गयी है. अब मामले की सीबीआइ जांच की मांग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version