Bihar News: अरवल में हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, चार घायल

अरवल के इमामगंज-अतौलह मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे टेंपो में बैठे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही चार अन्य लोग भी हादसे में घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 10:28 PM

अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज-अतौलह मुख्य पथ पर अंगारी चकिया गांव के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक में से एक की पहचान मोकामा के निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हाइवा ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम ऑटो पर सवार होकर इमामगंज से किंजर की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इससे टेंपो में बैठे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक मृतक की पॉकेट से एटीएम कार्ड मिलने से उसकी पहचान मोकामा के विकास कुमार के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया .

ड्राइवर मौके से हुआ फरार

वहीं, हादसे में घायल हुए चार लोगों में अरवल जिले के जिणपुरा निवासी टिंकू कुमार और बंधन बैंक की एक महिला कर्मी शामिल है. वहीं, दो घायलों की पहचान अभ तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही किंजर के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, दुर्घटना के बाद हाइवा चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस देर रात तक एक मृतक और दो घायलों की पहचान के लिए लगी हुई थी .

Also Read: बिहार के हर जिले में होगा अब एक साइबर पुलिस थाना, 660 पदों पर होगी नियुक्ति

Next Article

Exit mobile version