बस का गुल्ला टूटा 12 घायल

पांच को भेजा गया पीएमसीएच अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र में एनएच 98 के फतेहपुर संडा कॉलेज के समीप एक सीटी राइड मिनी बस का गुल्ला टूट जाने के कारण उसपर सवार कई लोग घायल हो गये हैं. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2017 1:14 AM

पांच को भेजा गया पीएमसीएच

अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र में एनएच 98 के फतेहपुर संडा कॉलेज के समीप एक सीटी राइड मिनी बस का गुल्ला टूट जाने के कारण उसपर सवार कई लोग घायल हो गये हैं. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जिसमें पांच व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अबगिला नौबतपुर पटना निवासी संतोष सिंह की बेटी का तिलक देव औरंगाबाद के ऋतु कुमार के घर जा रहा था. इसी दौरान जेले क्षेत्र के एनएच 98 के फतेहपुर संडा कॉलेज के समीप बस का गुल्ला टूट गया जिससे बस के चालक का नियंत्रण समाप्त हो गया. जिसके कारण उस पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं विशेष रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. जिसमें प्रियंका कुमार पिता अवधेश सिंह (16 वर्ष), अमीर कुमार (12 वर्ष), मुन्ना कुमार (35 वर्ष), सुधीर कुमार (27 वर्ष) एवं मोनू कुमार राय (25 वर्ष) को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना की खबर सुन कर स्थानीय सांसद डाॅ अरुण कुमार, स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह, जिप अध्यक्ष रंजय कुमार, नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसडीओ यशपाल मीणा के अलावा अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले व बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version