माले ने सीएम का फूंका पुतला

कलेर,अरवल : बिजली दरों में भारी वृद्धि को लेकर भाकपा माले अरवल इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. आक्रोश मार्च कलेर प्रखंड के मधुश्रवां से शुरू होकर मेहन्दिया बाजार तक आया जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. लोगों को संबोधित करते हुए अरवल जिला भाकपा माले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2017 11:58 PM

कलेर,अरवल : बिजली दरों में भारी वृद्धि को लेकर भाकपा माले अरवल इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. आक्रोश मार्च कलेर प्रखंड के मधुश्रवां से शुरू होकर मेहन्दिया बाजार तक आया जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. लोगों को संबोधित करते हुए अरवल जिला भाकपा माले के सचिव कामरेड महानंद ने कहा कि जिस गरीब गुरबों को बेहतर सपना दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले नीतीश कुमार आज गरीबों को कई तरह से परेशान करने में लगे हुए है.

बिजली बिलों के दरो में आज तक एका एक इतने रुपये कि वृद्धि नहीं की गयी थी एक तो वैसे ही बिजली की दर गरीबों की पहुंच से बाहर थी. गरीब बिजली बिल दे नहीं पाते हैं देते भी हैं तो किसी तरह से परेशानी होकर एका एक बिजली की बिल का बोझ उनके सर पर लाद दिया गया जो नीतीश की ओझी मानसिकता को दर्शाता है. जिसको भाकपा माले कभी भी बरदाश्त नहीं करेगी. इसके लिए भाकपा माले गरीबों के साथ खड़ा रहेगी. जब तक बिजली की दरो में व्यापक सुधार नहीं किया जाता है

तबतक भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी. एवं आंदोलन करते रहेगी. सभा के समापन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रोश जताते हुए इनका पुतला भी फूंका गया. इस अवसर पर भाकपा माले के जितेंद्र यादव, राम नारायण चौधरी, अशोक राम, डॉ सिद्धनाथ राम, रामविनेश त्यागी, उमेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version