रेलवे के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

करपी (अरवल) : बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए केंद्रीय बजट में मात्र 20 करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव पर रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने का निर्णय किया है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के बैरबाना गांव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2020 1:23 AM

करपी (अरवल) : बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए केंद्रीय बजट में मात्र 20 करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव पर रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन तेज करने का निर्णय किया है.

उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के बैरबाना गांव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वादा खिलाफी की है. 1980 से आज तक यह रेल परियोजना उपेक्षा का शिकार है. उन्होंने आंदोलन का एलान करते हुए कहा कि दो फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक केंद्रीय बजट के खिलाफ प्रतिवाद मार्च, सांसदों के खिलाफ आक्रोश मार्च, पुतला दहन व 24 फरवरी को मुख्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में व्यापक जन प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने केंद्र सरकार से इस रेल परियोजना को पूरा करने के लिए 3500 करोड़ राशि की स्वीकृति करने व अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की. उन्होंने कहा की 2015 से आंदोलन लगातार जारी है.
इसके बाद मात्र 20 करोड़ की राशि दी गयी. इसके लगातार तीन महीना जिला एवं प्रखंड, अनुमंडल मुख्यालय से लेकर डीआरएम दानापुर जीएम हाजीपुर लगातार वार्ता, हस्ताक्षर युक्त आवेदन पोस्टकार्ड प्रधान मंत्री, रेल मंत्री, चारों सांसदों को ज्ञापन देने के बाद भी केंद्र सरकार उचित ध्यान नहीं दिया है. 350 करोड़ रुपये इस लाइन को दिया का सरकर वादा की थी. उन्होंने कहा कि पटना, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद के सांसदों के पुतला भी फूंका व उनके आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल जी बिहटा अनुग्रह नारायण रेलवे लाइन के प्रति गंभीर नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामप्रवेश यादव, पुण्यदेव विश्वकर्मा, उदय यादव, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार,जवाहर प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, रंजन यादव, उमेश कुमार, चंदन यादव, अखिलेश कुमार, राहुल मौर्य, गोरख सिंह चंद्रवंशी, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version