बिहार : मुख्यमंत्री के कारकेड में जाइलो ने मारी टक्कर, 6 जवान घायल

अरवल (कलेर) : बिहार के अरवल में महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव के पास एनएच-98 पर शनिवार को मुख्यमंत्री के कारकेड में एक जाइलो कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को प्राथमिक केंद्र कलेर से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 4:56 AM

अरवल (कलेर) : बिहार के अरवल में महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव के पास एनएच-98 पर शनिवार को मुख्यमंत्री के कारकेड में एक जाइलो कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल जवानों को प्राथमिक केंद्र कलेर से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को औरंगाबाद के बारूण में मुख्यमंत्री की सभा होने वाली है.

इसको लेकर पटना से मुख्यमंत्री का कारकेड वहां पर जा रहा था. कारकेड महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला ग्राम के एनएच-98 से क्रॉस कर रहा था कि अचानक महेंदिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार जाइलो ने कारकेड में शामिल जिप्सी को धक्का मार दिया. उसके बाद एक टेंपो और फिर बुलेट रजिस्टेंस कार को धक्का मार दिया. बुलेट रजिस्टेंस कार में मुख्यमंत्री बैठते हैं. तीन गाड़ियों में टक्कर मारने के बावजूद जाइलो व उसका चालक सकुशल रहा, जबकि जिप्सी पर सवार बीएमपी के गोरखा बटालियन के छह जवान बुरी तरह घायल हो गये.

घायल जवानों में राजू भापा (रांची), रवि प्रधान (ओडिशा), इंद्र बहादुर, गायत्री ढंगाना (दार्जिलिंग), विजय तमांग (दार्जिलिंग), राजू (रांची) एवं मनोज कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं. जिप्सी के ड्राइवर हवलदार मनोज कुमार सिंह के बयान पर जाइलो ड्राइवर दुधेश्वर सिंह के विरुद्ध महेंदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हादसे के बाद कारकेड की अन्य गाड़ियां महेंदिया थाने में रुकी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version