Arah News:धान काटने के विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारा चाकू, घायल

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव में मंगलवार की सुबह धान काटने के विवाद में भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू मार दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 18, 2025 7:27 PM

आरा. बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव में मंगलवार की सुबह धान काटने के विवाद में भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू मार दिया. उसे दाएं साइड पंजरी एवं बाएं साइड पीठ पर चाकू लगा है. उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जख्मी बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी देवी दयाल यादव के 50 वर्षीय पुत्र सूरज यादव हैं. इधर, सूरज यादव ने बताया कि सुरेश यादव व उन्होंने मिलकर खेत में धान रोपा है, जबकि उनका दूसरा छोटा भाई राजकुमार यादव ने अपने खेत को परती रखा है. जब उनका छोटा भाई सुरेश यादव खेत में धान काटने गया, तो राजकुमार यादव द्वारा विरोध किया गया. कहा कि मैं हथियार के बल धान कटूंगा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद राजकुमार यादव द्वारा सुरेश कुमार यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जब वे वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, तभी राजकुमार यादव द्वारा उन्हें चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरी तरफ जख्मी सूरज यादव ने अपने ही छोटे भाई राजकुमार यादव पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है