Aara News : विषैले कीड़े के काटने से महिला की मौत
जगदीशपुर थाने के जगदीशपुर नगर में गुरुवार की शाम विषैले कीड़े के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी.
आरा. जगदीशपुर थाने के जगदीशपुर नगर में गुरुवार की शाम विषैले कीड़े के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतका शिवनाथ शर्मा की 65 वर्षीया पत्नी प्रभावती देवी थी और वह दुलौर स्थित प्राइवेट स्कूल में कार्यरत थीं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रभावती देवी स्कूल में ही थीं. शाम को स्कूल के शिक्षकों ने उनके परिवार को सूचना दी. तुरंत उन्हें दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद घर भेजा गया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मृतका के बेटे अंजय शर्मा ने बताया कि परिवार में मृतका के चार पुत्री किरण देवी, रेखा देवी, रानी देवी और रिंकी देवी एवं दो पुत्र संजय शर्मा और अंजय शर्मा हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया और परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बुरी स्थिति में हैं. परिवार और स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभावती देवी की मृत्यु से पूरे मुहल्ले में शोक का माहौल है. सभी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. घटना से ग्रामीणों में विषैले जंतु के काटने के प्रति सचेत रहने की भी जरूरत पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
