नगर निगम के द्वारा आपका शहर आपकी बात के तहत लगाया गया शिविर
कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना गया
आरा.
नगर निगम के द्वारा आपका शहर आपकी बात के तहत शहर के वार्ड नंबर 11 कृष्णा नगर में शिविर लगाया गया, जिसमें मुहल्ले वासियों ने कई समस्याओं को महापौर इंदू देवी और नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने सुनाया. संबोधित करते हुए महापौर इंदू देवी ने कहा कि मुहल्ले वासियों की समस्याओं को सुनने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, जो 22 अप्रैल से शुरू है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करना हम लोगों की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जितने भी मामले आ रहे हैं, उनका निदान जरूर होगा. नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने कहा कि नगर विकास के द्वारा यह शिविर लगाया गया है. इतने दिनों में बहुत सारी समस्याएं आयीं, जिनका निदान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है और संबंधित वार्ड पार्षद से बातचीत करके समस्या का निदान किया जायेगा. इस मौके पर उपनगर आयुक्त -कोमल कुमारी, सफाई निरीक्षक-विकास कुमार, वार्ड 11 पार्षद आशा देवी पार्षद प्रतिनिधि=बम ओझा , टाउन प्लानर नीतीश कुमार चौधरी, मुख्य अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, सहित निगम के कर्मचारी-धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, प्रेम मिश्रा, वहां उपस्थित जनता-पिंटू कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आशीष कुमार , ऋषिकेश चौधरी, अनिल कुमार, राकेश कुमार, विवेक पांडे, रंजीत कुमार, पप्पू कुमार, नंदू कुमार, आशीष कुमार, पीयूष कुमार ,हरेंद्र पांडेय, बबलू ओझा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
