हत्या में अप्राथमिकी अभियुक्त समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
दो थानाें की पुलिस ने अलग-अलग मामलों के आरोपितों को भेजा जेल
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत दो थानाें के पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बड़हरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुबे छपरा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त रघु प्रसाद के पुत्र कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पड़रिया खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे लड़कों के हरवे हथियार के बल पर खिलाड़ियों एवं दर्शकों के साथ मारपीट के मामले में बड़हरा थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में लाला के टोला गांव निवासी जयप्रकाश राय के पुत्र सिंटू राय व चंदन साह के पुत्र आकाश साह शामिल हैं. वहीं कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने शराब के नशा में दूध ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष इशानी सिन्हा ने बताया कि चौकिदार गुंडी गांव निवासी राजेश यादव शराब के नशा में धुत होकर ड्यूटी कर रहा था. जिसका थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब उसकी जांच की गयी, तो उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि हुई. अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि होने के बाद चौकीदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया. पुलिस ने सभी आरोपितों पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
