Bhojpuri News : 40 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

टाउन थाने की पुलिस की टीम ने जमीरा-धरहरा रोड पर गश्ती के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 29, 2025 10:20 PM

आरा. टाउन थाने की पुलिस की टीम ने जमीरा-धरहरा रोड पर गश्ती के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया. उनके पास उजले प्लास्टिक के बोरे में 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई. गिरफ्तार युवकों में चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी सोमारु यादव का पुत्र सूरज कुमार और बदन पासवान का पुत्र लव कुमार शामिल हैं. दोनों पैशन प्रो बाइक पर शराब लेकर जमीरा से धरहरा की ओर जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और नगर थाना के पुअनि कृष्णकांत महतो के लिखित आवेदन पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. बाइक के स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.

छापेमारी में अंग्रेजी शराब बरामद

बिहिया. वार्ड नंबर छह में पुलिस ने छापेमारी कर छुपायी गयी अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि शराब बेचने वाला मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 180 एमएल के 23 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई. इस मामले में एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है