Bhojpuri News:अलग-अलग सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

भोजपुर और बक्सर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 15, 2025 5:55 PM

आरा. भोजपुर और बक्सर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली मोड़ की है, जहां शनिवार की सुबह बाजार जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार सवारी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान हिरखी पिपरा गांव निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव के 28 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शुभम सोमवार की सुबह बाइक से अपने गांव से शाहपुर बाजार जा रहा था. इसी दौरान सहजौली मोड़ के पास पीछे से आ रही एक सवारी बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरा हादसा बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में हुआ, जहां शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग बाइक से गिरकर घायल हो गये. घायल की पहचान कड़सर गांव निवासी स्व. मनोज सिंह के 65 वर्षीय पुत्र विमल सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वे शनिवार की सुबह बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी कड़सर गांव के पास अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आयीं, जिसके बाद उन्हें डुमरांव पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया. दोनों मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है